हेमंत द्विवेदी बने बीकेटीसी अध्यक्ष, पहली बार समिति के बोर्ड में होंगे दो उपाध्यक्ष

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य व किसान परिवार के हेमंत द्विवेदी को श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पहली बार मंदिर समिति के बोर्ड में दो उपाध्यक्ष होंगे। इसके लिए समिति के एक्ट में राज्यपाल की मंजूरी से संशोधन किया गया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नर्सरी से निकले हेमंत द्विवेदी पौड़ी जिले की यमकेश्वर तहसील के भृगुखाल (खोबरा) गांव के मूल निवासी हैं। उनके पिता सेना में थे। सैन्य व किसान परिवार के द्विवेदी का जन्म 16 नंवबर1979 को देहरादून में हुआ था।  उपाध्यक्ष बनाए गए  ऋषि प्रसाद सती, जिला चमोली और विजय कपरवाण, जिला रूद्रप्रयाग के निवासी है।